नीरज कुमार सिंह/सम्पूर्णानन्द संतोष
बिहार न्यूज लाइव@सिधवलिया
सिधवलिया पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लहसुन से भरी एक ट्रक जो सोनीपत हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर में जा रही थी। शराब की एक बड़ी खेप को सिधवलिया पुलिस ने एन एच 28 के रामपुर से बरामद किया। जिसकी कीमत तकरीबन चालीस लाख की है। जो कुल 348 कार्टून में पैक था। इसके अलावे धंधेबाज शराब की कार्टून के अगल-बगल में लहसुन रखकर ले जा रहे थे। इसी बीच एनएच 28 के रामपुर में खड़ी पुलिस की नजर पड़ते ही ट्रक में सवार एक व्यक्ति ट्रक को रुकवा कर भागने लगा।![]()
Related Posts
Comments are closed.