नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
बैकुंठपुर थाने के बखरी गांव में मारपीट के दौरान घायल अधेड राजबली महतो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य राजबली महतो की मौत के बाद पांच बेटे-बेटियों की पढ़ाई-लिखाई व शादी- विवाह पर ग्रहण लग गया है। पति के शव के समीप विलाप कर रही पत्नी रीता देवी बार-बार अचेत हो जा रही थी।
Related Posts
Comments are closed.