नीरज कुमार सिंह/अरविंद चौबे
बिहार न्यूज लाइव@कटेया
शुक्रवार की सुबह से ही कई गांवो से ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवा अपने शौर्य का प्रदर्शन किए और पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाते नजर आये। जुलूस में आए मुसलमान भाइयों ने बताया कि हसन, हुसैन अपने नाना पैगम्बर मुहम्मद सल्ले सल्लम के उम्मत के लिए करबला के मैदान में यजीदी के साथ लगातार युद्ध करते करते शहादत दी। उनकी इस शहादत को याद कर हर साल मुहर्रम मनाया जाता है।![]()
Related Posts
Comments are closed.