नीरज कुमार सिंह/राकेश कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@कुचायकोट
आज कल जहां देखिये महाबीरी अखड़ा का मेला लगता ही रहता है। लेकिन आज कल कही भी मेला लगता है अश्लील गानों का तो भरमार लगा ही रहता है। लोगों के मनोरंजन के लिए नृतकियों को नाचने का काम तो जोरों शोरों से चलता आ रहा है। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमा पर गंडक नहर जो कुचायकोट प्रखंड के पुरखास पंचायत के सुकदेवपट्टी और कुशीनगर के तमकुही राज प्रखंड के सरेया खुर्द के बीच में मंगलवार की रात्रि मेले को लेकर जुलूस का आयोजन रखा गया था।
Related Posts
Comments are closed.