नीरज कुमार सिंह/अनंत वर्मा
बिहार न्यूज लाइव@भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर नवका टोला गांव में एक बच्चे की छोटी सी चूक के कारण उसकी मां को भैसुर और देवरानी ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बताया जाता है कि घर के गैलरी में देर शाम को रामलाल गुप्ता टेबल फैन लगा कर सो रहे थे। तभी फुल कुमारी देवी के 4 वर्षीय पुत्र के पैर में तार फंसने से पंखा गिर गया।
जिसको लेकर रामलाल गुप्ता अपने पत्नी और दो बेटों के साथ मिलकर अपनी भवह फुल कुमारी देवी को तू तू मैं मैं करने के बाद जमकर लात मुक्का थप्पड़ से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घायल महिला थाने में आवेदन देने के बाद रेफरल अस्पताल भोरे इलाज के लिए पहुंची, तो उसे 10:00 बजे तक इंतजार करने को कहा गया।
जिससे घायल महिला हॉस्पिटल के चबूतरे पर बैठकर इंतजार करने लगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या इमरजेंसी मरीज का भी इलाज अस्पताल के खुलने पर ही किया जाएगा।
Comments are closed.