नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
थावे -छपरा रेलखंड पर भी गुरूवार को भारत बंद का असर देखा गया। यहां थावे जंक्शन से छपरा कचहरी जा रही सवारी गाड़ी संख्या 55181 अप पैसेंजर ट्रेन को करीब ढाई घंटे तक बंद समर्थकों रोके रखा। सिधवलिया और दिघवा दुबौली स्टेशनों के बीच ब्रजकिशोर हाल्ट पर बंद समर्थकों ने सवारी गाड़ी को करीब ढाई घंटे तक परिचालन बाधित कर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया।
Related Posts
Comments are closed.