नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बंगराघाट पुल के समीप हमलावरों ने एक युवक की गोली मार व चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक बैकुंठपुर थाने के यादवपुर-लक्ष्मीगंज गांव के स्व. राजदेव साह के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साह थे। घटना के संबंध में पता चला है कि सुनील कुमार साह सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला स्थित ससुराल गुरुवार को गए थे। शुक्रवार को वापस लौटने के दौरान बंगराघाट पुल के समीप पहले से घात लगाए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि मृतक के गर्दन पर तेज हथियार से भी वार करने की सूचना है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि परिजनों का आवेदन मिलने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा तथा प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
Related Posts
Comments are closed.