ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

गोपालगंज: बंगराघाट महासेतु के समीप दिन दहाड़े युवक की हत्या, फैली सनसनी

59

नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज

जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बंगराघाट पुल के समीप हमलावरों ने एक युवक की गोली मार व चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक बैकुंठपुर थाने के यादवपुर-लक्ष्मीगंज गांव के स्व. राजदेव साह के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साह थे। घटना के संबंध में पता चला है कि सुनील कुमार साह सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला स्थित ससुराल गुरुवार को गए थे। शुक्रवार को वापस लौटने के दौरान बंगराघाट पुल के समीप पहले से घात लगाए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि मृतक के गर्दन पर तेज हथियार से भी वार करने की सूचना है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि परिजनों का आवेदन मिलने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा तथा प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था सुनील

बैकुंठपुर थाने के यादवपुर -लक्ष्मीगंज बाजार स्थित सुनील कुमार साह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई शम्भू नाथ साह पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं। जबकि मझले भाई ओमप्रकाश शाह सुनील के साथ लक्ष्मीगंज बाजार पर दुकान चलाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया कि मृतक सुनील साह की पत्नी अनु देवी मायके में है। बंगराघाट पुल पर कार्य कर रहे एक कर्मी ने गांव में फोन करके हत्या की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने बैकुंठपुर थाने को सूचित किया। घटना स्थल पर मृतक की बाइक भी पड़ी है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि हमलावरों ने बाइक लूटने के लिए नहीं बल्कि हत्या की नियत से उस पर हमला किया था। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More