नीरज कुमार सिंह/रंजीत कुमार मिश्र
बिहार न्यूज लाइव@पंचदेवरी
घटना स्थानीय प्रखंड के सिधरिया गांव की है। जहां मीरगंज- भागीपट्टी मुख्यमार्ग पर शुक्रवार के सुबह के लगभग चार बजे यूपी से आ रही पशुओं से लदी एक पिकअप वैन सड़क के किनारे लगे ताड़ के पेड़ में अनियंत्रित होकर जा टकराई। टक्कर इतने जोर की थी कि वैन के पुर्जे-पुर्जे उड़ गए। तो वहीं उसपर लदी दो गायें घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।![]()
Related Posts
Comments are closed.