नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
बैकुंठपुर से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार थानेदार एवं एएसआई सुधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया गया। वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों पदाधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना के बाद से जिले के सभी थानों में हड़कम्प है। एसपी राशिद जमां ने बताया कि थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो एवं एएसआई सुधीर कुमार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं इस मामले में थानेदार व एएसआई समेत पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि इस कांड के आरोपी एक चालक को सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गश्ती के दौरान बैकुंठपुर थाने के किसी पदाधिकारी द्वारा एक बोलेरो पिकअप को पकड़ा गया। जिसपर शराब था, लेकिन कुछ देर के बाद थानाध्यक्ष व एएसआई सुधीर कुमार द्वारा दबाव देकर उस बोलेरो को छोड़ दिया गया। जो कार्रवाई अपेक्षित थी, वो नहीं की गई। जिसके बाद मामले की जांच हुई। जिसमें सभी तथ्यों को सही पाया गया। हालांकि उन्होंने बताया कि जांचोपरांत इस मामले में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
Related Posts
Comments are closed.