नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
बैकुंठपुर के पूर्व विधायक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण आंदोलन के सेनानी व समाजवादी नेता पूर्व विधायक देवव्रत प्रसाद यादव जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे। गरीबों के हक के लिए वे जीवनपर्यंत लड़ाई लड़ते रहे। यह बातें पूर्व विधायक व राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने रविवार को दिघवा दुबौली में कहीं। वे यहां पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद यादव की सातवीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहा कि देवदत्त बाबू हमेशा जमीनी राजनीति से जुड़े रहे। झूठे वादों में नहीं बल्कि वे हकीकत में विश्वास रखते थे।
Related Posts
Comments are closed.