नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
शुक्रवार को कमला रॉय महाविधालय गोपालगंज में जन अधिकार छात्र परिषद् की कार्यकारिणी की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जाप छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अबुल हसन”सोनू”ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महाचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि सरकारी महाविधालय का ये हालत हो गया है कि यह सिर्फ नामांकन और परीक्षा में छात्र उपस्थित होते है। प्रदेश के सभी महाविद्यालय में प्रोफेसर की कमी है। लेकिन सरकार को सिर्फ वोट से मतलब है।
Related Posts
Comments are closed.