नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
सोमवार के दिन बैकुंठपुर पुलिस ने छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप जप्त की है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिलने पर बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी नरायण महतो ने एसआई बागेश्वरी तिवारी, एएसआई इंदुभूषण कुमार, राजीव कुमार दुबे, रेयाज हुसैन व अन्य सदस्यों के साथ देर रात्रि को RJ02GA 4760 नंबर के ट्रक का पीछा किया। जिसे जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव में ही रोक लिया गया।![]()
Related Posts
Comments are closed.