नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
जिले के बैकुंठपुर थाने के पकड़ी मोड़ के समीप रविवार की सुबह गला दबाकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं उसके पीठ पर भी चोट का निशान देखा गया।हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा-महम्मदपुर स्टेट हाईवे-90 करीब आठ घंटे तक जाम कर हंगामा प्रदर्शन व आगजनी की। मृत युवक बैकुंठपुर थाने के ही एकडेरवा गांव के किशोरी सिंह का 21 वर्षीय बेटा राम सिंह था। जो सेना में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था।
Related Posts
Comments are closed.