नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
तरुण विकास मंच के संयोजक मनीष ऋषि एवं तविम के नेता विक्की सिंह ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि जिले के पूर्वांचल में एक मात्र कोल्ड स्टोरेज बरौली में स्थित हैं। जिसमें बरौली से बैकुण्ठपुर सिधवलिया के सभी किसान अपने फसल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज का सहारा लेते हैं। आज जब बाजार में आलू की कीमत आसमान छू रही है 1600 रुपये से 1800 रुपये कीमत पर आलू बिक रहा है।
Related Posts
Comments are closed.