नीरज कुमार सिंह/रंजीत मिश्र
बिहार न्यूज लाइव@पंचदेवरी
सूबे में राज्य सरकार के किसानों के प्रति सुस्त रवैये को देखते हुए भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री मनोज कुमार सिंह का बडा बयान सामने आया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने स्थानीय संवाददाता रंजीत कुमार मिश्र से बात करते हुए बताया कि एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री लगातार किसानों को राहत देने की बातें करते हैं तो वहीं दूसरी ओर किसानों को कुछ नहीं मिल पा रहा है।
सरकार 26 दिनों में किसानों को डीजल अनुदान के भुगतान का दावा करती है। लेकिन 40-40 दिन बीतने के बाद भी अनुदान की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंची है। सरकार द्वारा विगत रबी मौसम में भी मक्का में दाना नहीं आने पर किसानों की क्षतिपूर्ति की राशि देने का वादा किया गया था।
इसके लिए सर्वेक्षण भी मक्के का किया गया पर छः माह बीतने के बाद भी किसी भी किसान को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। इससे प्रकृति की मार झेल रहे किसान सरकार के इस रवैये से मायूस और हताश हो रहे हैं।
Comments are closed.