नीरज कुमार सिंह/संपूर्णानंद संतोष
बिहार न्यूज लाइव@सिधवलिया
महम्मदपुर थाने के बुधसी गांव के अनु प्रताप कुमार सिंह नामक युवक की करंट लगने से हुई मौत के बाद घर में सनाटा रहा। घर के परिजन के साथ नाते रिश्तेदार पहुंच शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के लाख समझाने के बाद माता रामावती देवी पिता संतोष सिंह के आंखों से आंसू सूख नहीं रहे हैं। वहीं दादा बर्मा सिंह और दादी शैल कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है।
Related Posts
Comments are closed.