नीरज कुमार सिंह/राकेश कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@कुचायकोट
हिन्दू-मुस्लिम एक साथ अगर कोई त्यौहार मानते हैं, तब लगता है कि आज भी हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कायम है। कुचायकोट प्रखंड के सिरिसिया पंचायत के टोला सिरिसियां, बाजार सिरिसियां, बाबू टोला सिरिसियां इस कड़ी का जीता जागता उदारण के रूप में देखने को मिलता है। यहां पर इतना एकता कायम रहता है कि होली या मुहर्रम हिन्दू-मुस्लिम एक साथ मिल के मानते हैं।
Related Posts
Comments are closed.