नीरज कुमार सिंह/मंजेश कुमार
बिहार न्यूज लाइव@उचकागांव
उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर ससूराल वालों द्वारा दहेज को लेकर दो महिलाओं को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के मोहम्मद अमीन की बेटी इशरत जहां का विवाह 21 नवंबर 2011 को थाना क्षेत्र के उजरा नरायणपुर गांव के मोहम्मद जुल्फेकार अली के साथ हुआ था। शादी के समय इशरत के पिता मोहम्मद अमीन के द्वारा क्षमता के अनुसार दहेज में समान और नगद रूपए दिए गए।
Related Posts
Comments are closed.