प्रखंड मुख्यालय पर ढोल नगाड़े और समारोह के साथ उचकागांव प्रखंड को खुले में शौच मुक्त और स्वच्छ प्रखंड घोषित किया गया। जिसकी घोषणा प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह ने घोषणा पत्र पढ़कर किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने आम जनता से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से प्रखंड को हमेशा स्वस्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उचकागांव प्रखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण है। जब हम सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए प्रखंड को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रखंड के गरीब से लेकर अमीर हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। इसलिए अब जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को भी उनकी दीपावली को भव्य बनाने के लिए इस दिवाली से पूर्व लोगों को स्वच्छता मिशन के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान कराने का भी संकल्प दिलाया।
उन्होंने गंदगी से मिली आजादी के इस पहली दीपावली को सरकारी स्तर पर और भव्य बनाने के लिए प्रखंड कर्मियों को दीपावली से पूर्व प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच नली गली योजना को पूर्ण कर लेने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश दीपावली के दिन अवश्य कराने का भी संकल्प दिलाया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शराब बंदी और नशा मुक्ति को स्वच्छता मिशन की तरह पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सत्याग्रह केंद्रों के माध्यम से ही संचालन करने का कार्यक्रम के दौरान निर्णय लिया। पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने कहा कि घर की मालिक महिलाएं होती हैं। यदि घर की महिलाएं स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग करें तो लोगों के खुले में शौच जाने के आचरण और स्वभाव में खुद-ब-खुद परिवर्तन हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामसेवक सिंह ने प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सभी कर्मियों की सराहना करते हुए शराबबंदी को भी सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारी से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की भी मांग की।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्रा और विधायक रामसेवक सिंह द्वारा प्रखंड को स्वच्छ बनाने में सराहनीय योगदान को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, सरपंच और सभी पंचायतों के नोडल पदाधिकारियों को कप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपप्रमुख कालीकेश्वर रावत, बीडीओ संदीप सौरभ, मनरेगा के पीओ सुबोध कुमार, जीविका के बीपीएम पवन कुमार सुमन, प्रकाश सक्सेना, मुखिया संतोष कुमार राजा, अरविंद राय, इंदुबाला तिवारी, अच्छेलाल यादव, मोहनलाल प्रसाद, रंजीता बैठा, अखिलेश्वर बैठा, आशीष तिवारी, सरपंच संजीत मांझी, राज नारायण सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, जीविका, आशा कार्यकर्ता एवं हजारो लोग मौके पर उपस्थित थे।
101
Share
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Comments are closed.
This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish.
AcceptRead More
Comments are closed.