नीरज कुमार सिंह/अनन्त वर्मा
बिहार न्यूज लाइव@भोरे
अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है बिहार या यूं कहें बिहार में जंगलराज कायम हो चुका है और सुशासन कोसों दूर चला गया है। ना तो अपराधियों को कानून का भय है, ना पुलिस समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कस पा रही है। भोरे थाना क्षेत्र के हाता पडरौना गांव में धर्मेंद्र राम का दूसरा बेटा आदर्श कुमार की अपराधियों ने अपहरण कर हत्या के बाद गन्ने के खेत में फेंक दिया बता दें कि धर्मेंद्र का पुत्र आदर्श कुमार का तीन दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। परिवार के लोगों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन करने के बाद जब मासूम आदर्श कुमार नहीं मिला तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस छानबीन में तो जुटी लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा पाई। बीती रात पुलिस वाले छानबीन के क्रम में जब गांव में पहुंचे तो लोग कानाफूसी करने लगे।
Related Posts
Comments are closed.