रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
कहा जाता है कि माता पिता का कर्ज बेटा नहीं चुका सकता, पिता और माता के आंचल के शीतल छांव में जो सुखद आनन्द का अनुभव प्राप्त होती है ।वह जीवन भर याद रहती है और पुन्य प्रताप से जिवन में सफलता कदम चुमती है। पिता का कंधा आसमान से भी ऊंचा होता है। पापा शब्द क्या है उन्हें पता है जिनके दुनियां में नहीं है पापा। उन्हें याद रखने के लिए नवानगर थाना क्षेत्र के सेवई टोला निवासी स्वर्गीय शिव बचन पहलवान के बड़े पुत्र गोविंद सिंह की मरणोपरांत श्राद्ध समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। अपने पीछे छोड़े संपदाओ से भरा पूरा परिवार के चार बड़े पुत्र में विरदानंद सिंह ,जनार्दन सिंह, सत्येंद्र सिंह और रविंद्र सिंह ने हर्षोल्लास के साथ रंग रंगारंग कार्यक्रम करा कर पिता का कर्ज चुकाया, जिसमें जानें माने हस्तियों ने भाग लेकर स्वगीय जयगोविंद के पवित्र आत्मा की शांति के लिए नमन किया।
Comments are closed.