राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
सारण जिला के तरैया प्रखण्ड के रामबाग स्थित ब्रिम्स हॉस्पिटल्स ( डॉ. बिरेन्द्र राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा एक अनोखा पहल शुरू किया गया है।अस्पताल के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गाँव -गाँव निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर लगाकर गरीब मरीजो का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है और मुफ्त दवाई भी दिया जा रहा है।अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि गाँव- गाँव शिविर लगाकर गरीब असहाय लोगो का निःशुल्क उपचार करने के साथ -साथ उन्हें स्वछता के प्रति जागरूक करना मेरे अस्पताल का लक्ष्य है।रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर हिन्दी में अस्पताल द्वारा चौथा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 250 मरीजो का उपचार किया गया।
शिविरमें डॉ.आर. के. यादव,एएनएम प्रतिमा कुमारी,भारती नायक , फार्मासिस्ट प्रियंका सिंह,लैब टेकनीशियन रंजन सिंह, निकेश यादव एवं अन्य ब्रिम्स हॉस्पिटल्स के कर्मी मौजूद थे।जो जाँच के बाद मरीजो के बीच निःशुल्क आवश्यक दवाईयों का वितरण किया।उक्त मौके पर सरपंच रोहित कुमार राय उर्फ बिट्टू राय, शिक्षक नागेंद्र यादव,बीडीसी सच्चितानंद राय,शिक्षक सुदीश कुमार राय, धीरेन्द्र कुमार यादव, सुरेश राय , राजेश राय, राकेश राय, हरेंद्र राय, हरिकिशोर राय एवं अन्य मौजूद थे। निदेशक डॉ मुकेश यादव ने बताया कि अभी और 30 निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन ब्रिम्स हॉस्पिटल्स द्वारा किया जायेगा।अब पाँचवा निःशुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर का आयोजन धर्मासती बाजार, मशरख 29 सितम्बर 2018 को लगेगा।
Comments are closed.