खुद आईसीयू मोड में है मनेर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,अस्पताल में छह माह से नहीं है मामूली दवाइयां
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।पटना जिले के मनेर में सरकारी अस्पताल का स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गया है।प्रखण्ड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुद आइसीयू मोड में है।पिछले छह माह से अस्पताल में मामूली दवाइयां भी नहीं है। समान्य रोग में दी जाने वाली कफ सिरप,पैरासिटामोल,एंटीबायोटिक,ओएंडएम,रिन्टेडयन आदि दवाएं उपलब्ध नहीं है।जिससे यहां ईलाज कराने के लिये आने वाले गरीब रोगियों को बाहरी दुकान से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है।आम रोगियों के लिए यह अस्पताल सफेद हांथी बनकर रह गया है।अस्पताल में दवा नहीं मिलने से रोगियों का आक्रोश चिकित्सकों को झेलना पड़ता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०रामअशीष प्रसाद का कहना है कि जो दवाइयां नहीं है उसका डिमांड बनाकर सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा गया है।जल्द ही दवाईयां आ जायेगी।इस संबंध में पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद झा ने कहा कि कफ सिरप का दुरुपयोग के वजह से आपूर्ति बन्द हो गया है।दवा मिलने में हो रही देरी के संबंध में कहा कि दवा प्राप्ति के लिए अस्पतालों को ऑन लाइन इंट्री कराना होता है।मनेर पीएचसी का ऑनलाइन इंट्री नहीं होने से दवा की आपूर्ति में देरी हो रही है।एन्टिरैबिज का टीका उपलब्ध है। डिमाण्ड आने पर दवा उपलब्ध करा दिया जायेगा।
Comments are closed.