क्षत्रिय छात्रावास के सदस्यों ने कई अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
छपरा। क्षत्रिय छात्रावास का भव्य निर्माण होगा इसके लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है क्षत्रिय समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में इस छात्रावास का एक अपना अलग मुकाम होगा। उक्त बातें क्षत्रिय छात्रावास के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने जिला के क्षेत्रीय समाज के लोगों, बुद्धिजीवियों एवं समिति के द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 1912 से स्थापित यह छात्रावास उपेक्षित था, लेकिन अब यह उपेक्षित नहीं रहेगा, बल्कि एक भव्य इमारत के रूप में खड़ा होगा।
इस छात्रावास को जमीन की कमी नहीं है आने वाले समय में मार्केट कॉम्प्लेक्स सहित सामाजिक कॉम्पलेक्स का भी निर्माण होगा। बैठक में जिला के कई वरीय अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया आज की बैठक खास तौर से अधिवक्ता समूह के लिए ही आयोजन किया गया था। बैठक में सुरेंद्र सिंह वरीय अधिवक्ता ने सम्मानित के लिए आजकल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल आजीवन नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज की बेहतरी के लिए महीने में एक बार चुनिंदा लोगों की बैठक होना आवश्यक है संगठन संगठित होने से ही चलता है जिसके लिए बुद्धिजीवी क्षत्रिय समाज के लोगों से आगे आने की आवश्यकता जताई उन्होंने 21 लोगों की कमेटी बनाने का सुझाव दिया। जबकि शहर के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय छात्रावास निर्माण में राशि की कमी नहीं होगी बल्कि समाज के लोगों को एक जुट होकर आगे आने की जरुरत है, तभी इस समाज का भला हो सकता है। इस अवसर पर क्षत्रिय छात्रावास के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने सुरेन्द्र सिंह अधिवक्ता पीपी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं डाॅ. राजीव कुमार सिंह ने वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र सिंह तथा डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह ने सुरेन्द्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जबकि डाॅ. राजीव कुमार सिंह द्वारा डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित बैठक में कामेश्वर सिंह, भरत सिंह, डाॅ. हरेन्द्र सिंह, केशरी सिंह, विरेन्द्र सिंह तथा अजय सिंह सहित क्षत्रिय समाज के बड़े तादाद में लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.