कोई इंश्योरेंस कंपनी किसी व्यक्ति के मृत्यु की कमी को पूरा नहीं कर सकता है परंतु उनका दुःख, तकलीफ जरूर कम कर देता है – विजय खेमका
– इंश्योरेंस के नॉर्म्स को पूरा करने पर रानीपतरा को स्मार्ट विलेज के रूप में गोद लेगी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
– बीमा के लिए इंश्योरेंस कंपनी के अलावा भारत सरकार भी लोगों को जागरूक करने में है जुटी
लगन कुमार, जिला ब्यूरो, पूर्णिया : कोई भी इंश्योरेंस कंपनी किसी भी व्यक्ति के मृत्यु की कमी को पूरा नहीं कर सकता है परंतु मृत्यु से उपजे दुःख, तकलीफ को जरूर कम कर देता है। इसीलिए आज किसी की मृत्यु के बाद उसके परिजनों से मिलने जाते हैं तो बस एक ही सवाल करते हैं कि इनका इंश्योरेंस था कि नहीं…. उक्त बातें रानीपतरा के सर्वोदय आश्रम स्थित श्री कृष्ण सदन में गुरुवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीमा सलाहकारों द्वारा आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में सदर विधायक विजय खेमका बोल रहे थे। इसके पूर्व यहां एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के डिवीजनल सेल्स मैनेजर प्रेमानंद मजुमदार, सदर विधायक विजय खेमका, राष्ट्रपति पुरस्कार तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका अर्चना देव, पूर्णिया ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र कुमार और यूनिट मैनेजर पंकज श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की। ग्राहक मिलन समारोह की शुरुआत करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इंश्योरेंस कराना चाहिए, क्योंकि इंश्योरेंस उनके नहीं रहने के बाद भी उनके सपनों को साकार करने में मददगार होती है। उन्होंने बताया कि भारत में अपने जीवन को सिक्योर करने के प्रति लोगों में जागरूकता काफी कम है। हालांकि इसके लिए भारत सरकार भी प्रयासरत है कि सभी लोग इंश्योर हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कई इंश्योरेंस कंपनियां हैं उनमें से जो आपको पसंद है उससे तुलना करके जरूर इंश्योरेंस लेकर अपने आश्रितों को सुरक्षित भविष्य दें। ध्यान रहे कि अच्छे बीमा सलाहकार से आप बीमा कराएं, जो आपको बीमा के बारे में आपकी जरूरत के हिसाब से बीमा कराने का सलाह दे। वहीं उन्होंने ठग कंपनी और ठग एजेंटों से सावधान रहने की भी सलाह दिए। वहीं प्रोडक्ट ट्रेनिंग मैनेजर प्रकाश रंजन ने बताया कि भारत में बीमा के प्रति लोगों में जागरूकता काफी कम है जिसके कारण यहां के मात्र 10 फ़ीसदी ही लोग अभी बीमा ले पाए हैं। अभी भी यहां के 90{fbd63e9a341f3e3e8d7d6e71db471c9bd21f9ca644b46ebfdd3e2dcdfb61a319} लोग अपने आश्रितों को सुरक्षित भविष्य देने प्रति जागरूक नहीं है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वह लोगों को जागरूक करें। उन्होंने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एक प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में 24 इंश्योरेंस कंपनियां हैं उनमें से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक लौती है। जिसके पास स्मार्ट हमसफ़र जैसी पॉलिसी है जिसमें हस्बैंड पॉलिसी लेते हैं तो वाइफ का स्वतः पालिसी हो जाता है यानि पति अगर अपने लिए पांच लाख का पॉलिसी लेता है तो पत्नी का भी 5 लाख का इंश्योरेंस हो जाता है। साथ हीं उन्होंने इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर दोनों पति-पत्नी में से कोई एक पॉलिसी लेने के बाद जीवित नहीं रहता है तो दूसरे साथी को बीमा राशि का भुगतान एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कर देती है और आगे पॉलिसी चलाने के लिए कोई प्रीमियम भी नहीं लेती है और पॉलिसी अपने टर्म को पूरा कर जब मैच्योर हो हो जाती है तब बीमा कराने वाले द्वारा घोषित नामित को पूर्ण मैच्योरिटी का लाभ मिलता है यानि की मेच्योरिटी का लाभ दूसरे साथी को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पॉलिसी में किसी दुर्घटना के बाद मृत्यु की स्थिति में डबल मैच्योरिटी का लाभ नॉमिनी को मिलता है। वहीं डिविजनल सेल्स मैनेजर प्रेमानंद मजूमदार ने कहा कि यहां के लोग अगर इंश्योरेंस के प्रति रुचि दिखाते हैं तो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इस गांव को गोद लेगी और स्मार्ट विलेज की जरूरतों को पूरा करने के लिए यहां की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वच्छ पेय जल का संयंत्र, विद्यालयों में पंखा, आदि लगाकर वह अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर यहां से 50 लोग इंश्योर होकर 5 लाख के प्रीमियम का कोटा पूरा करते हैं तो 50 हज़ार इस गांव को सुविधा प्रदान करने के लिए खर्च करेंगे। इस ग्राहक मिलन समारोह में सदर विधायक विजय खेमका, राष्ट्रपति पुरस्कार व अंतरराष्ट्रीय मंच पर शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित सुश्री अर्चना देव, डिविजनल सेल्स मैनेजर प्रेमानंद मजूमदार, पूर्णिया ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, यूनिट मैनेजर पंकज श्रीवास्तव, प्रोडक्ट ट्रेनिंग मैनेजर प्रकाश रंजन, सेल्स सपोर्ट राजन कुमार, भूषण कुमार, बीमा सलाहकार लगन कुमार साह, ध्रुव कुमार झा, अमित कुमार, गंगा साहनी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य बीमाधारक ग्राहक व अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.