न्यू पटना के रूप में मशहूर हो रहा बिहटा में ऑल बाइक्स और स्कूटर के साथ पंहुचा यामहा,
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।शैक्षणिक और औधोगिक हव के रूप में तेजी से विकसित न्यू पटना के रूप में मशहूर हो रहा बिहटा में अब यामहा बाइक्स और स्कूटर का कदम रखना सूबे के ग्रामीण इलाके का विकाश का एक शुभ संकेत है।विजय दशमी के अवसर पर बिहटा चौरस्ता के निकट सुमित्रा मोटर्स शोरूम का उद्घाटन करते हुए यह बात केंद्रीय ग्रामीण विकाश राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कही।उन्होंने कहा कि ग्रेटर पटना में शामिल बिहटा अभी से न्यू पटना कहे जाने लगा है।यह सब एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व का फल है।पाटलिपुत्र का यह इलाका जिस तरह विकसित हो रहा है कि अब यामहा कम्पनी को यहां अपना शोरूम खोलने के लिये मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में तनेश्वर सिंह,रवि कुमार,सुमित कुमार ने यामहा के बाइक और स्कूटर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इनलोगों ने कहा कि उपभोक्ताओं को वेहतर सेवा ही कम्पनी का उद्देश्य है।इसमे राम वीरेंद्र प्रसाद, अभय कुमार सहित स्थानीय जननप्रतिनिधि और गणमान्य ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.