अबू फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढागाछ, किशनगंज
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज हाई स्कूल ग्राउंड मे विधायक तौसीफ आलम ने स्टडीयम का शिलान्यास किया। विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा के खेल कूद भी शिक्षा से जुड़ा हैं इसलिए खेल भी ज़रूरी हैं ।
शिलान्यास में मुखय रूप से प्रखंड अध्यक्ष हसन अंजुम किंग, विधानसभा अध्यक्ष रमीज रेजा, जिला पार्षद दिनेश मूर्मूल ,जिला पार्षद इस्लामुद्दीन, मुखिया अख्लेस ,मुखिया हसेबूल यादव, संघ अध्यक्ष नील मोहन यादव, महमूद आलम, नेता अल्ताफ, नजमूल आलम ,जहेरूल आलम, इतीयादी के साथ साथ भारी तादाद मे क्षेत्र वासी शामिल थे। मंच संचालन करते हुए रमीज रेजा ने कहा के विधायक तौसीफ क्षेत्र के विकास के प्रति काफ़ी चिंतित हैं यकीनन बहादूरगंज विधानसभा विकास की ओर अग्रसर हैं।
Comments are closed.