अबू फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढागाछ,किशनगंज
स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड की भोरहा पंचायत भवन परिसर में आयोजित समारोह में पंचायत के सभी वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया. कार्यक्रम का बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, मुखिया जगदीश साह,नजाम उद्दीन,गोविंदा तिवारी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआतकिया. इस अवसर पर बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि पूरे प्रखंड को शौचमुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है.उन्होंने ग्रामीणों से सड़क किनारे या खुले में शौच नहीं करने की अपील की.उन्होंने कहा कि इससे बीमारी फैलती है।इसलिए सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने की योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि भोरहा पंचायत को आज खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है. इस पंचायत में लक्ष्य से अधिक शौचालय निर्माण हुआ हैं।
उन्होंने कहा किआने वाले दिनों में सभी पंचायतोंं के एक-एक गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा.भोरहा प्रखंड का छठा पंचायत है जिसे खुले में शौच मुक्त किया गया! आयोजित कार्यक्रम लोगों के बीच अपनी बातों को रखते हुए मुखिया जगदीश साह ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमारा पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।इसके लिए पूरी पंचायत के लोगों को धन्यवाद किया है ,और साथ साथ स्वच्छता मिशन के कर्मी को भी बधाई दिया!उन्होंने कहा कि सबो की मेहनत के कारण आज बैगना पंचायत शौच मुक्त घोषित किया गया इस मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित,जगदीश साह, धबेली मुखिया नजाम उद्दीन,जिला अध्य्क्ष वार्ड सदस्य संघ गोविंदा तिवारी सरपंच नोशाद पूर्व सरपंच शैलेंद्र यादव जिला समन्वयक भूषण कुमार,उप मुखिया सफिलो उद्दीन,मिलन तिवारी अबू बकर वार्ड सदस्य कन्हैया कुमार मंजर आलम शाहनवाज आलम सहित स्वक्षता कर्मी एव ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.