अबू फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढागाछ, किशनगंज
स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत टेढागाछ प्रखंड की बैगना पंचायत भवन परिसर में आयोजित समारोह में पंचायत के सभी वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया. कार्यक्रम का बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, प्रमुख मिस्बाबुल हक,जिला परिषद श्याम लाल राम,व मुखिया ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआतकिया. इस अवसर पर बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि पूरे प्रखंड को शौचमुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है.उन्होंने ग्रामीणों से सड़क किनारे या खुले में शौच नहीं करने की अपील की.उन्होंने कहा कि इससे बीमारी फैलती है।इसलिए सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने की योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि बैगना पंचायत को आज खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है. इस पंचायत में 85 प्रतिशत लोगों के घर शौचालय बन गया है. बाकी बचे घरों में शीघ्र ही शौचालय निर्माण कार्य तेजी से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी पंचायतोंं के एक-एक गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा.बैगना प्रखंड का चौथा पंचायत है जिसे खुले में शौच मुक्त किया गया!
आयोजित कार्यक्रम लोगों के बीच अपनी बातों को रखते हुए मुखिया एजाज हसन अख्तर ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमारा पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।इसके लिए पूरी पंचायत के लोगों को धन्यवाद किया है ,और साथ साथ स्वच्छता मिशन के कर्मी को भी बधाई दिया!उन्होंने कहा कि सबो की मेहनत के कारण आज बैगना पंचायत शौच मुक्त घोषित किया गया इस मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित,प्रखंड प्रमुख मिस्बाबुल हक,जिला परिषद श्याम लाल राम, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष इमाम जफर,पंचायत सेवक दिनेश सिंह,मुखिया एजाज हसन अख्तर,स्वक्षता जिला समन्वयक भूषण कुमार,महिला पर्यवेक्षिका शिवांगी कुमारी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संतोष सिंह,उप मुखिया सरबत लाल, इंदिरा आवास सहायक कासिफ रजा,किसान सलाहकार त्रिदेव गिरी,विकाश मित्र पूरन लाल, मोबिन अख्तर उमंग,राजरानी सहित वार्ड सदस्य एव सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.