अबू फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढ़ागाछ,किशनगंज
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखण्ड के खनियांबाद पंचायत वार्ड नम्बर 04 के फकीरा पिता स्वर्गीय राशिद का बालू से लदा ट्रेक्टर सोमवार को फतेहपुर पुलिस ने थाना ले गई है।इधर प्रधान मंत्री आवास के लाभुक फकीर ने टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।उनका कहना है कि मैं गरीबी रेखा से नीचे तबके के श्रेणी में हूँ।मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,जिसका निर्माण करने का लगातार दवाव दिया जा रहा है।मैं अपना घर का निर्माण करने के लिए टेढ़ागाछ स्थित बालू खनन स्थल से रॉयलिटी देकर एक ट्रैक्टर बालू लाया था,जो मेरे कार्यस्थल से बालू लदी ट्रेक्टर फतेहपुर पुलिस बल पूर्वक लेते गये।उन्होंने बताया उनके पास रॉयलिटी की रशिद भी है।वहीं बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है।उन्होंने बताया इस तरह के और भी कई मामले मिले थे।जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारी से अपील की गई थी कि शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े लाभुकों को परेशान ना करें।इससे कार्य बाधित हो रहा है,फिरभी पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं रही है।इस मामले को जिला पदाधिकारी के संज्ञान में दी जा रही है।अगर आवेदक का आरोप सही है तो उन्हें प्रसाशन से सहयोग मिलेगी।
Comments are closed.