ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

 किशनगंज:टेढ़ागाछ में छठ पूजा को लेकर प्रशासन कर रहे हैं घाटों का निरीक्षण

125

अबू फरहान छोटू

बिहार न्यूज लाइव@टेढागाछ,किशनगंज

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ में छठ पूजा को लेकर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न छ्ट घाटों का साफ सफाई को लेकर दौरा कर रहे हैं ।प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत बैगाना पंचायत, चिलहानिया पंचायत,डाकपोखर पंचायत, प्रखंड मुख्यालय तथा फुलवरिया बाजार के छठ पूजा में जाने वाले मुख्य सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया जिसमें मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी 12 वीं बटालियन पैकटोला केम्प के इंचार्ज अमित कुमार मंडल, एसएससी जवान पंकज गेगाई, रविंद्र कुमार ,सूरजभान, रवि मीणा ,मुकेश उदय, के इलवे जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष गोविंदा तिवारी ,सरपंच नौशाद आलम,अबू बकर, दीपक कुमार, चंद्र मोहन तिवारी,एसआई, उमेश सिंह ,जगमोहन तिवारी, गोपाल पैकरा ,संतोष गुप्ता, तारकेश्वर तिवारी, बिहारी महतो, बबलू गुप्ता, सलाउद्दीन, एवं बाजार के सभी ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर छठ घाट एवं मुख्य सड़कों को साफ सफाई अभियान चलाया बीडीओ ने बताया कि सभी छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सभी छठ घाटों में गोताखोर एवं गांव की व्यवस्था की जाएगी। हेरीस तिवारी ने कहा के छठ पूजा में खलल डालने वाले को किसी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से शांतिपूर्ण महा छठ पूजा मानने की अपील की है, अफवो पर ध्यान नहीं देने की बात कही है, प्रखंड मुख्यालय स्थित जायजा लेते हुए बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित,शंकर रजक,मुन्ना रजक, सुरेंद्रनाथ नाथ बैठा, सुखीचंद, विजय कुमार, इत्यादि लोग शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More