अबु फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढ़ागाछ, किशनगंज
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना परिसर में रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना
अध्य्क्ष हरीश तिवारी ने किया। जनता दरबार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इस दौरान सीओ अरुण कुमार पांडे मौजूद रहे। जनता दरबार लगाकर कई मामलों का निष्पादन किया गया।
सीओ ने बताया कि जनता दरबार मे करीब आधा दर्जन मामले आये।दोनो पक्षकारों की बात सुनने के बाद कागजात का अवलोकन कर फैसला सुनाया। इस दौरान सीआई संजय पौधार ,उद्दीन, नोशद आलम, किसान अध्य्क्ष तौसीफ आलम,नोजर आलम, उमेश सिंह,अब्दुल जलील शामिल थे।
Comments are closed.