अबू फरहान छोटू
बिहार न्यूज लाइव@टेढ़ागाछ,किशनगंज
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत मे पंचायत भवन में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत हर धर शौचालय निर्माण अभियान के तहत प्रखंड के धवेली पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। इस दौरान बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि धवेली पंचायत मे 10 42 शौचालय का टारगेट रखा गया था लोगों ने स्वास्थ्य अभियान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसका नतीजा धवेली पंचायत लगभग 1296 सौ शौचालय निर्माण पूर्ण हो गया है। धवेली पंचायत के सभी वार्डो को खुले में शौच मुक्त कि गया हैं।इस दौरान उपस्थित लोगों को मुखिया नाजाम उदीन ने खुले में शौच नहीं करने के लिए शपथ दिलाया और अपील किया के शौचालय मे ही शौच करें बीमारी से बचें।
जिला स्वच्छता कोऑर्डिनेटर भुसन कुमार ने कहा के पर्यावरण दूषित होने से भी बचे। खुले में शौच करने से बीमारी फैलती है। आयोजित कार्यक्रम लोगों के बीच अपनी बातों को रखते हुए मुखिया नाजाम उदीन ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमारा पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।इसके लिए पूरी पंचायत के लोगों को धन्यवाद किया है ,और साथ साथ में स्वच्छता मिशन के कर्मी को भी बधाई दिया है सबो की मेहनत के कारण आज धवेली पंचायत शौच मुक्त घोषित किया गया है। इस दौरन स्वच्छता मिशन के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर भुसन, मुखिया नजाम उप मुखिया सेहेली खातुन,पंचायत सचिव कोकील प्रसाद, रोजगार सेवक रंजीत कुमार, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, सभी स्वच्छता ग्रहणी ,सहायिका ,सेविका,पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।
Comments are closed.