डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता
साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत खरहट में आज दंगलों का आयोजन काली पूजा समिति के द्वारा किया गया । जिसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री श्रीं नारायण यादव किया।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए।क्षेत्र के पहलवानों के सकारात्मक रूप से हौसला को बुलन्दी तक ले जाकर।देश,प्रदेश,और समाज का नाम रौशन करने का अपील भी किया।इस दंगल में देश और प्रदेश के जाने माने पहलवान उपस्थित हुए।इस कुश्ती को देखने को लेकर गांव ग्राम से दूर दरार तक के लोग आते है।यहाँ तक को अन्य पड़ोसी जिला मुंगेर , खगड़िया ,सहरसा आदि जिला के लोगों भी यह इस दंगल को देखने के लिये जुटते है। आज इस कुश्ती को देखने हजारों लोगों का सैलाव उमर गया। यहाँ प्रत्येक साल दंगल देखने पहुँचते है।कुश्ती प्रेमी ग्रामीणों कहना है।कि बेगूसराय जिला में मात्र यहाँ हर साल नामी गामी पहलवान आते है।यहाँसे ज्यादा अच्छा कुश्ती जिला के अन्दर कही नही होता है।यह जानकारी राजद के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया ।
Comments are closed.