डा विद्याभूषण श्रीवास्तव/अखिलेश्वर पांडेय
बिहार न्यूज लाईव@जलालपुर,सारण
पहले की सरकारों में कार्य करने की इच्छा शक्ति का अभाव था ,इसलिए विकास कोसों दूर था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कार्य करने की प्रबल इच्छा शक्ति है ।इससे देश का हर क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के जी एस बंगरा में कहीं।वे सांसद निधि से बने एक सड़क का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने आयोजित सभा में कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए मारामारी करनी पड़ती थी, अब नीम कोटेड यूरिया किसानों को आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। सरकार द्वारा सिस्टमाईज कर दिए जाने के कारण ऐसा संभव हुआ है। पहले की सरकार घोटालों से युक्त सरकार थी। वह धरती ,पाताल तथा हवा में भी घोटालों के कारण चर्चित थी । आज की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार पर कोई ऐसा आरोप नहीं लगा सकता ।सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने का संकल्प लिया है । 50 करोड़ लोगों को इससे सुविधा मिलेगी ।उन्होंने बताया कि सिर्फ बिहार में 5करोड़ 50 लाख लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है।इसके अंतर्गत हर परिवार को प्रति वर्ष ₹500000 की राशि से इलाज की सुविधा मिलेगी । बिजली के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि जो केबल तार शहरों में लगाए जाते थे वह आज ग्रामों में मुहल्लों में लगाए जा रहे हैं ।जहां बिजली कोसों दूर थी ।आज वहां बिजली के बल्ब जगमगा रहे हैं । 50 करोड़ से अधिक LED बल्ब रियायती दरों में दिए गए है। इससे काफी ऊर्जा की बचत हो रही है ।
उन्होंने बताया कि देश वही है , केवल नायक बदल जाने से सेना के हौसले बुलंद हो गए हैं । सीमा पर हमारे जवान गोलियां चलाने से रुकते नहीं है। उनके हाथ खुले हुए हैं । आज विपक्ष की स्थिति है कि सेना के पुरूषार्थ पर भी प्रश्नचिंह लगाय़ा जा रहा है । सर्जिकल स्ट्राइक पर भी कुछ लोग स्पष्टीकरण मांग रहे हैं । वैसे लोग देश के नायक नहीं हो सकते हैं बल्कि वे देश के गद्दार हो सकते हैं ।अभी हाल में चीन के साथ सीमा विवाद में चीन ने भी भारत की ताकत को कुबूल किया है ।पूरे विश्व में आज भारत का मान बढ़ा है । हम सभी भारतीय गौरवान्वित हैं । कार्यक्रम में मुखिया राजेश मिश्रा मुखिया मनोज मिश्रा पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष उमेश तिवारी उप मुखिया मदन यादव नौसैनिक अजय कुमार नीतीश पांडेय सुबेदार राय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का अध्यक्षता व संचालन विजय कुमार यादव ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन राम अयोध्या प्रसाद ने किया ।
Comments are closed.