बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@अमनौर सारण
अब इंतजार खत्म,जल्द बनेगी भब्य पुरुषोत्तम राम लाल का मंदिर,चाहे प्राइवेट बिल ही क्यू नही लाना परे,उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मशरख जाने के दौरान अमनौर में कही,उन्होंने कहा कि मर्यदापुरुषोत्तम राम का मंदिर करोड़ो हिन्दुओ के आस्था के प्रतीक है,समय आ गया है अयोध्या में भब्य राम लाल का मंदिर निर्माण किया जाएगा।ऐसे शुभ कार्य को ज्यादा दिन लटकाया नही जा सकता,
इसके पश्चात इनके आगमन पर स्थानीय बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के नेतृत्व एच आर कॉलेज के पास मंत्री को अंग वस्त्र प्रदान कर भब्य स्वागत किया।
समर्थकों से मिलने के बाद जय श्री राम,व भारत माता की जय का जयकारा कर मसरख के लिए प्रस्थान कर गए।
उक्त मौके पर सचिन कुमार गुप्ता,जितेंद्र सिंह,रामपूजन सिंह,सतेन्द्र सिंह,देवेंद्र शर्मा,बिपुल कुमार,समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.