। डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता
साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत समस्तीपुर पुरानी ठाकुरबाड़ी टोला निवासी अशोक साव का पुत्र अक्षय कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष बताया गया।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है।कि यह घटना तब घटीत हुआ जब अक्षय कबड्डी खेल कर घर आ रहे थे।उनके घर के आगे उन्ही के घर जाने बाली तार टूट कर गिरा हुआ था।उसी तार का नॉकसी उतार ने के समय वही बिधुत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने के कारण लड़का झुलस गया।जिसे लेकर ग्रामीणों एवं परिजनों ने आननफानन में स्थानीय स्वास्थय केन्द्र लेगया।जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।वहाँ से भी पटना जाने को कहा गया।गरीबी के कारण पटना नही जाकर निजी क्लीनिक में उपचार हो रहा हैं।जहाँ अभी भी हालत चिन्ता जनक बताया जा रहा है।
Comments are closed.