***सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
टी आलम
बिहार न्यूज़ लाइव@हसनगंज कटिहार
हसनगंज प्रखंड में भारत बंद का असर देखने को मिला सोमवार को राजद व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सपनी- भसना जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर अगजनी प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी जमकर किया। जिमसें राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रईस आलम की अगुवाई में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ राजद, काग्रेस विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन देते हुए टायर जलाकर हाथों में पार्टी झंडा लेकर नारे लगाए व दोनों तरफ सड़क जाम कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया।
पार्टी कार्यकर्ताओं में जगन्नाथपुर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अजीमुद्दीन ने कहा कि सरकार आज गरीबों का शोषण कर रही है, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई। उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओं के नाम पर गरीबों को ठगने का काम कर रही है। आज उज्वला गैस के नाम पर प्रति सिलेंडर मंहगे दामो में हम गरीबों को पे करना पड़ता है, आज की सरकार में महंगाई को लेकर हम आम जनों की कमर तोर चुकी है। मौके पर जयप्रकाश पोद्दार, मो इब्राहिम, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.