टी आलम@हसनगंज,कटिहार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा दिवस के रूप में मनाया इसी निम्मित हसनगंज प्रखंड के ढेरूवा पंचायत के सपनी गांवों में भाजयुमो अध्यक्ष प्रशान्त झा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज राय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमत श्रीवास्तव, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सुनील राज सिंह, शम्भू सुमन,सुरेश मंडल,चंदशेखर सिंह,अनिल यादव,सुजीत सिंह,प्रेम पोद्दार,नरेश यादव,उमेश साह, किशनलाल हेम्ब्रम, नवीन पासवान,दीपक दास, अमन झा,शेखर महलदार,नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.