टी आलम
बिहार न्यूज़ लाइव@हसनगंज,कटिहार
हसनगंज प्रखंड अंतर्गत शविवर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय में सम्बंधित शिक्षा स्वयंसेवक एवं शिक्षा सेवको के द्वारा साक्षरता रैली निकाली गई। सर्वप्रथम विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पोषक क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों पर घूम-घूम के नारे आदि के साथ विशेष ढंग से प्रभातफेरी निकाली। बच्चे साक्षरता गीत एवं नारे लगा रहे थे, जिसे देखने के लिए नर-नारियां सामिल हुए। इस अवसर पर जगन्नाथपुर पंचायत के महादलित टोला एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग टोला मननपुर से महिलाओं एवं पुरुषों की रैली केआरपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। पुनः रैली के बाद टोले, गाँव में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की पढ़ाई एवं महिलाओं की कार्यात्मक साक्षरता के महत्व पर चर्चा कर महिलाओं सहित बच्चों को प्रेरित किया गया। केआरपी सिंह ने कहां की व्यक्ति साक्षर होकर अक्षर ज्ञान प्राप्त कर सकता है और शिक्षित व्यक्ति सभी को शिक्षा के गुणों से भर सकता है। प्रार्थमिक विद्यालय मननपुर प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने कहां की साक्षरता विकास की कुंजी है। बच्चों को साक्षरता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि निरक्षरता केवल सरकारी प्रयासों से समाप्त नहीं होगी इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। इस अवसर पर शिक्षक शम्स राजा, जमील अहमद, शिक्षा सेवक अब्दुल बारी, हेमंत कुमार, ऋषि अर्जुन कुमार राय, अन्य स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Comments are closed.