टी आलम@हसनगंज,कटिहार
हसनगंज प्रखंड अंतर्गत ढेरूआ पंचायत स्थित नेहरू युवा केंद्र ढेरआ युवा क्लब की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विषय को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ प्रखंड डी वाई सी असपदा कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, वार्ड सदस्य सफीक, हजरत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न युवा सहित ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की मुख्य समस्याओं से परिचित कराना व उसके समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत करना, जिससे युवा समस्याओं का समाधान करने में सक्षम बन सकें। उनके पास कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न हो वह सही निर्णय ले सकें। युवाओं ने सहमति और चर्चा कर सामाजिक समस्याओं का निराकरण और सफलता के लिए जागरूकता कार्य की जानकारी दी गई।
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत शिक्षा, कौशल-विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, योग, स्वच्छ भारत मिशन एवं सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर शौचालय की महत्ता, वृक्षारोपण, नशा मुक्त, शराबबंदी, नागरिक शिक्षा इस विषय में युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रखंड डी वाई सी आपरदा कुमारी, सोनू कुमार ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व करने का गुण विकसित कर उन्हें सक्षम बनाने क्षमता का अनुभव कराने एवं राष्ट्र के निर्माण में उनका योगदान कराने हेतु की गई।
पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने संबोधन में कहा कि देश के निर्माण में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है भारत की सबसे बड़ी पूंजी देश का युवा वर्ग है। उन्होंने कहा आप के सही निर्णय लेने की क्षमता से ही देश आगे बढ़ सकता है।
न इस अवसर पर अध्यक्ष बारिक उर्फ बबलू, सचिव अख्तर, अब्दुल रज्जाक, बरुन कुमार, मुन्ना, शहवाज, तसलीम, हारून, आरिफ मोहसिन, अलावा कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.