ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

ओल्ड लेटर इज गोल्ड कॉम्पिटीशन 2018 का आयोजन करेगी पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया

92

विश्व डाक दिवस की पूर्व संध्या पर पी. एस. आई का ऐलान

पत्र लिखने की आदत डालें, इतिहास बनेगा – डॉ अरविन्द वर्मा

खगड़िया । माना कि हाइटेक जमाना है । मगर, आज भी पत्र लेखन का एक अलग ही महत्व है । तन लड़कपन और जवानी सब बदलता जायेगा और यादगारी के लिए आपका लिखा पत्र ही रह जायेगा । वर्षों पुरानी यादों का इतिहास है – ओल्ड लेटर । उक्त बातें, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ने विश्व डाक दिवस की पूर्व संध्या पर मीडिया से कही ।

आगे उन्होंने कहा पत्र लिखने की आदत डालने और पुराने पत्रों को संग्रहित कर रखने के उद्येश्य से पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा ” ओल्ड लेटर इज गोल्ड कॉम्पिटीशन 2018 ” का आयोजन किया जायेगा जो विश्व डाक दिवस 09 अक्टूबर 2018 से 14 दिसम्बर 2018 तक चलेगी । सबसे अधिक वर्षों पुराने खत और खाताधारी को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा । इसमें कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं । इसके लिए डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा राज्य सरकार के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा । उन्होंने यह भी कहा कोई भी पत्र पारिवारिक व सामाजिक संबंधों को मजबूती के साथ एक दस्तावेज का रूप ले लेता है । इसकी महत्ता तब अत्यधिक बढ जाती है जब पत्र लिखने वाले इंसान इस धरती पर नहीं रहते । उनके पत्र यादगार बन जाते हैं । डॉ वर्मा ने आज के नौनिहालों और युवा वर्गों से अपील करते हुए कहा कि हाइटेक रहें , इन्टरनेट और ई मेल करो साथ ही हर महीने एक खत अपने माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी या गुरुजन को अवश्य लिखें । डॉ वर्मा ने कहा पत्र लिखनेकी आदत डालें, इतिहास बनेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More