दिया 7 नवंबर से साफ- सफाई,लाइट,वेरोटेकिंग कार्य शुरू करने का निर्देश
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।दानापुर के एसडीओं अंशुल कुमार ने अनुमण्डल में पड़ने वाले सभी प्रखंडों एवं शहरी निकायों के अधिकारियों के साथ छठ पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की।अनुमंडलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सात नवम्बर से सभी छठ घाटों को दुरुस्त करनेे का अभियान को ओर तेज कर दिया जाये।छठ घाटों पर जानेवाले सभी एप्रोच रोड की मरम्मती,बारकेटिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था करने पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दानपुर नगर परिषद के पीपापुल, नासरीगंज, नारियल घाट एवं दियारा के कासिमचक, पानापुर एवं मनेर के महवीरटोला घाट को खतनाक घोषित किया गया है। इन घाटों पर छठ व्रती पूजा करने नहीं जायें।घाटों पर प्रकाश,साफ सफाई एवं बारकेटिंग का काम 10 नवम्बर तक पूरा हो जायेगा।बैठक में मनेर, बिहटा, नौबतपुर, एवं दानापुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्वास्थ अधिकारी, अग्निशमन सेवा के अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रमुख एवं पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.