एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश जी संकल्प लिया हैं कि हर गरीब के घर मे बिजली पहुँचेगी वही विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तफापुर 200 महादलित टोला एक ऐसा बस्ती हैं जहाँ अभी तक लोग बिजली के लिए तरस रहें हैं।
गौरव कुमार झा
एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश जी संकल्प लिया हैं कि हर गरीब के घर मे बिजली पहुँचेगी वही विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तफापुर 200 महादलित टोला एक ऐसा बस्ती हैं जहाँ अभी तक लोग बिजली के लिए तरस रहें हैं।
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं10 में महादलित टोला जिसमें लगभग 50 घर मुसहर 70 घर राम और लगभग 50 घर पासवान निवास करते हैं।
इस महादलित टोला में आज तक किसी भी घर में बिजली नहीं पहुंच पाई।
मुस्तफापुर के महादलित आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कुछ माह पहले विभाग ने आनन-फानन में पोल ,तार ,ट्रांसफॉर्मर लगा दिया। परंतु 10 महीने बीत जाने के बावजूद आज तक लाइन चालू नहीं किया गया ।महादलित टोला होने के कारण इस बस्ती में लगभग सभी अशिक्षित अनपढ़ है जिसके कारण इनकी आवाज विभाग तक नहीं पहुंच पा रही है। आज दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को इस महादलित टोले के लगभग सैकड़ों लोग स्थानीय पंचायत भवन का घेराव किया एवं जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि क्या महा दलितों के घर में बल्ब नहीं जलेगा ।जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि हर गरीब के घर में बिजली परंतु विभागीय आनाकानी के चलते आज भी इस टोले के लोग महज एक बिजली के बल्ब के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। आज काफी संख्या में महादलित लोग आक्रोशित होकर पंचायत भवन का घेराव किया एवं 1 सप्ताह के अंदर यदि बिजली चालू नहीं हुई तो इन लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।स्थानीय पंचायत समिति सदस्य चंदेश्वर पासवान एवं पंचायत के उप मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर इन लोगों को है दिया है कि 1 सप्ताह के अंदर बिजली लग जाएगी। यदि नहीं लगी तो हम लोग आपके साथ हैं और आगे आंदोलन चलाया जाएगा साथ में कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे जिसमें वार्ड सदस्य मुरारी प्रसाद पुर पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार पूर्व उप सरपंच रामलाल महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूदथे।
Comments are closed.