मुखिया समेत आधा दर्जन पर मृतका के पति ने लगाया हत्या करने का आरोप
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में एक कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाने के लिये पंचायत के मुखिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव की एक महिला को मारपीट कर जबरन जहर पिला दिया।जिसकी मौत सोमवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी।यह आरोप मृतका के पति ने दौलतपुर सिमरी पंचायत के मुखिया सहित आधा दर्जन लोगों को पर लगाया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इस संबंध में मृतका के पति रंजन पंडित का आरोप है कि जमीन के एक टुकड़े के लिए रविवार को मुखिया ने पहले अपने लोगों के साथ मिलकर उसके झोपड़ीनुमा घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की। जब उनकी पत्नी जगमंती देवी ने विरोध की तो वे लोग उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती जहर पिलाकर दी।उसे तत्काल उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी।इस मामले में उन्होंने पंचायत के मुखिया जवाहर विश्वकर्मा,विजय यादव,सुरेंद्र यादव,विधायक यादव,रामकरण पंडित आदि पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।बताया जाता है कि रंजन पंडित का सिमरी गांव में एक कट्ठा जमीन है।जिसपर कब्जा को लेकर तीन माह पूर्व भी मारपीट हुई थी।इस बात की शिकायत रंजन कुमार ने बिहटा थाना में की थी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सिंह ने बताया कि पीएमसीएच में फर्डब्यान दर्ज कराया गया है।पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।उन्होंने बतलाया कि प्रथम दृष्टया में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।महिला की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।उसके पति और । तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में मुखिया सहित उनके लोगों ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को बेबुनियाद बताया है।
Comments are closed.