साल 2018 का दशहरा भोजपुरी सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है, जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की सुपर हिट ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ सीरीज की तीसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का सेकेंड लुक आउट हो गया। इसके निर्माता प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया। फ़िल्म के इस लुक में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे बैलगाड़ी पर नज़र आ रहे हैं, पोस्टर में शुभी शर्मा भी नज़र आ रही हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ अजीबोगरीब वेश भूषा में हैं वही आम्रपाली दुबे ट्रेडिशनल भोजपुरिया साड़ी में तो शुभी शर्मा मॉडर्न लुक में है। इस फ़िल्म को मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है, जिन्होंने निरहुआ हिंदुतानी 2 को भी निर्देशित किया था।
Related Posts
Comments are closed.