,परेशान रहे यात्री ,मेन लाइन से निकला गया पटना-बक्सर सवारी गाड़ी
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर 63233 अप पटना-वाराणसी ईएमयू सवारी गाड़ी इंजन में हुई गड़बड़ी के कारण करीब 2 घंटे तक खड़ी रही।जिसके कारण अप मार्ग में परिचालन प्रभावित हुआ तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।करीब डेढ़ घंटे बाद यहां पहुचीं 63227अप पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को मेन लाइन पर 7 मिनट रोककर अधिकांश यात्रियों को विदा किया गया।इस संबंध में स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश ने बताया कि इंजन में प्रेसर नहीं बनने के कारण गाड़ी रुकी रही।पाईप में लिकेज हो जाने के कारण पहले वह गाड़ी होम सिंग्नल के निकट 20 मिनट तक खड़ी रही।गाड़ी सुबह 7•32 बजे स्टेशन पर आयी।चालक द्वारा प्रेसर पाइप को ठीक करने के बाद गाड़ी को 9•53 बजे यहां से रवाना किया गया है।उन्होंने बताया कि 8•44 बजे यहां पहुची 63227 अप पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को मेन लाइन पर 7 मिनट रोककर 8•51 में यहां से रवाना किया गया है।पीछे कोई भी गाड़ी नहीं रहने के कारण परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
Comments are closed.