साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों में साफ सफाई का काम गैर सरकारी संगठन के द्वारा तो कही सरकारी योजनाओं की राशि से तो कही निजी चन्दा गांव ग्राम में युवाओं के द्वारा कर के घाटो का साफ सफाई करवाया जा रहा है।वही छ्ठ व्रति सहित बच्चें बुज़ुर्गो के प्रति किसी तरह की कोई समस्याओं से निपटने के लिये समस्तीपुर गंगाघाट पर डिस्ट्रिक लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी सिविल कोर्ट बेगुसराय के द्वारा पारा विधिक स्वयंसेवक राम उदय शर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है,छठ पूजा के दौरान उपस्थित रहेंगे तथा वहाँ एकत्रित भीड़ में महिलाये ,बुजुर्ग को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे ।तथा विधिक जागरुकता शिविर का भी आयोजन करेंगे।इस महापर्व को मनाने प्रदेश से अपना घर गाँव लोग आ रहे है।ज्ञात हो कि आज से पर्व का पहला दिन प्रारम्भ हो चुकी है।आज लहाये खाई को लेकर लौकी की बिक्री का बाजार गरम रहा।कुछ लोग लौकी कोआस्था के नाम पर मुफ्त वितरण भी किया।
Comments are closed.