डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
राज्य सरकार की तानाशाही रवैया व पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय चेतावनी मार्च का आयोजन शनिवार को किया गया है।जिसमें पूरे प्रदेश से आप के सांगठनिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा आप के प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव,मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश तथा कुम्हरार बिधान सभा के अध्यक्ष मुस्ताक राहत ने छपरा आकर ली।
उक्त जानकारी देते हूए पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि चेतावनी मार्च नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हूए समाहरणालय तक जाएगा।जहां जिला पदाधिकारी को एक स्मार पत्र देकर पिछले दिनों आप कार्यकर्ताओं पर हूए लाठी चार्ज तथा बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी।यहां बता दे कि आप के तीन दिवसीय सत्याग्रह के दौरान पुलिस-प्रशासन ने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी जिसमें करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश ब्याप्त है।
Comments are closed.