,पानी मे खदेड़कर बालू लदी 16 नाव किया जब्त ,35 नाविक और मजदूर पकड़े गये
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ दल-बल के साथ सोन में उतरी पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।जिसमें मनेर और बिहटा के इलाके में अवैध खनन कर बालू ले जा रहे 16 नाव को पानी मे खदेड़कर जब्त किया गया है।इस मामले में पुलिस ने रामपुर गांव के उत्तर और दक्षिण सुरौधा और सुरमरवा घाट के सामने सोन से 35 नाविक और मजदूरों को हिरासत में लिया है।बताया जाता है कि पुलिस की यह कारववाई कुछ दिन पूर्व बिहटा में पुलिस दल पर माफियाओं द्वारा की गयी फायरिंग और दीघा इलाके में छापेमारी टीम पर हमला कर हथियार लूटने के बाद किया गया है।जबकि पुलिस ने लूटी गयी राइफल बरामद लिया था।छापेमारी में सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार,एएसपी अभियान अनिल कुमार,दानापुर के निवर्तमान एएसपी मनोज तिवारी,मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह सहित आसपास के थाने की पुलिस और सैप के जवान शामिल थे।इस संबंध में सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सोन और गंगा में किसी भी प्रकार की माफियागिरी नहीं चलने दिया जायेगा। छापेमारी के बाद खनन विभाग के लोगों का कहना है कि नाव पर लदी बालू का आकलन किया जा रहा है।उम्मीद है कि करीब 10 हजार सीएफटी बालू होगा।ज्ञातव्य हो कि 1जुलाई से सितंबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नदियों में खनन पर तीन माह तक रोक रहती है।इसी तीन महीनों में माफियाओं की चांदी रहती है। पुलिस -प्रशासन और खनन विभाग के लाख प्रयास के बाद सोन से प्रतिदिन 2 से 3 हजार नाव बालू लादकर सीमावर्ती जिले से लेकर यूपी तक ले जाते रहे है।बिहटा में कुुुछ दिन पूर्व छापेमारी दल पर गोली चलाकर हमला किया गया था।यह छापेमारी खनन शुरू होने के एक दिन पूर्व रविवार की आधी रात के बाद की गयी है।बताया जाता है कि ब्रॉडशन कम्पनी के लोगों ने सोन के बालू की अवैध खनन और नाव से परिवहन करने की शिकायत पुलिस-प्रशासन को दी थी।
Comments are closed.